Edited By Kamini,Updated: 26 Jun, 2025 11:00 AM

मानसा जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बलात्कार के आरोपी पास्टर बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : मानसा जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बलात्कार के आरोपी पास्टर बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पास्टर बजिंदर सिंह के पास जेल प्रशासन को मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद हुए हैं। यह खुलासा एआईजी जेल पंजाब राजीव कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में जेल में की गई विशेष चेकिंग के दौरान हुआ।
डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पास्टर बजिंदर के पास से एक टच मोबाइल फोन और 2500 रुपए नकदी मिली है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला जेल की सहायक सुपरिंटेंडेंट अनु मलिक ने तुरंत थाना सदर पुलिस को सूचित किया, जिसके आधार पर पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा गहन जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि जेल के अंदर मोबाइल और नकदी कैसे पहुंचे, और इसमें जेल स्टाफ की संलिप्तता है या नहीं। जेल प्रशासन अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें। आपको बता दें कि, पास्टर बजिंदर पहले से ही जीरकपुर में एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में मानसा जिला जेल में बंद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here