Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2023 10:49 AM

गांव के सरपंच तरलोचन सिंह व पूर्व सरपंच रजिंद्र सिंह जवाहरके ने बताया कि पूरा जवाहरके गांव मूसेवाला के रंग में रंगा गया है। वहीं हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंश बिश्नोई ने ली थी।
पंजाब डेस्क: दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज एक साल बीत गया है। इस मौके पर सिद्धू की मुंह बोली बहन अफसाना खान ने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सिद्धू के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है।
बता दें कि यह तस्वीरें अफसाना खान और साज की शादी की रिसैपशन के दौरान की है। इन तस्वीरों में सिद्धू और अफसाना हंसते हुए बातें करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में भाई-बहन के प्यार की झलक देखने को साफ मिल रहे है। बता दें कि मूसेवाला ने गायिका अफसाना को अपनी बहन बनाया हुआ था। वह हर साल राखी के अवसर पर भाई सिद्धू के घर पहुंचती थी।

बता दें कि 29 मई, 2022 को गांव जवाहरके में गायक सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। इस जगह पर गांव की पंचायत ने उसकी यादगार के तौर पर बुत लगाने की योजना बनाई है। पहली बरसी दौरान पूरे गांव को सिद्धू मूसेवाला की फोटो से सजाया गया व पाठ के भोग डाल कर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई।

मूसेवाला की मां चरण कौर ने जवाहरके पहुंच कर अपने पुत्र को याद किया। गांव के सरपंच तरलोचन सिंह व पूर्व सरपंच रजिंद्र सिंह जवाहरके ने बताया कि पूरा जवाहरके गांव मूसेवाला के रंग में रंगा गया है। वहीं हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंश बिश्नोई ने ली थी।
