Edited By Kamini,Updated: 21 May, 2025 03:28 PM

पंजाब के जिले में दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
कपूरथला : पंजाब के जिले में दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार, कपूरथला के जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांचाल ने माता भद्रकाली के 78वें ऐतिहासिक मेले के लिए 22 मई को होने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर शराब की दुकानों और मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांचाल ने भारतीय नागरिक संहिता, 2023 की धारा 163 और पंजाब शराब लाइसेंस नियम, 1956 की धारा 37 (9) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कहा कि मेले के धार्मिक महत्व को देखते हुए, 22 मई को शोभा यात्रा के दौरान कपूरथला उप-मंडल में शोभा यात्रा के मार्ग के साथ शराब के ठेके और मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
23 तारीख को सरकारी छुट्टी
कपूरथला के गांव शेखुपुर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माता भद्रकाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने 23 तारीख को कपूरथला में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पंजाब सरकार के मुख्य सचिव केपी सिन्हा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कपूरथला उपमंडल में सरकारी संस्थानों/निगमों, बोर्डों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहेगी। जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, वहां परीक्षाएं जारी रहेंगी। कपूरथला के शेखुपुर गांव में स्थित माता भद्रकाली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र बन गया है। यहां 78वां वार्षिक मेला शुरू हो गया है, जो 24 मई तक चलेगा। 22 मई को मंदिर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here