Edited By Kamini,Updated: 25 Jan, 2025 07:29 PM
जिले में 2 साल पुराने मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के पटियाला जिले में 2 साल पुराने मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, 2 साल पहले एक व्यक्ति की मौत के का सच अब सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने ही नौकरानी के साथ मिलकर की थी। गौरतलब है कि, सतनाम सिंह (उम्र 40 साल) की 4 फरवरी 2022 को मौत हो गई थी।
उस दौरान व्यक्ति की पत्नी गुरप्रीत कौर ने परिवार वालों को बताया था कि सतनाम सिंह की मौत सांप के काटने से हुई। परिवान ने गुरप्रीत कौर की बात मानकर बिना किसी शक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने भी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पूरे मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब मृतक सतनाम सिंह की बहन शरणजीत कौर ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा 6 महीने की जांच के बाद पता चला कि सतनाम सिंह की मौत स्वाभाविक नहीं थी, जिसके बाद पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सतनाम की मौत जहर से हुई थी।
जब उक्त मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की तो सामने आया कि गुरप्रीत कौर ने अपनी नौकरानी मनप्रीत कौर के साथ मिलकर पति सतनाम सिंह के पैर में जहरीला इंजेक्शन लगाया था। सतनाम और गुरप्रीत कौर की शादी को 8 साल हुए जिनके 3 बच्चों भी हैं। पुलिस ने पत्नी गुरप्रीत कौर और नौकरानी मनप्रीत कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और कई खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here