Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2025 10:30 AM

लगातार भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है
पटियाला/पातड़ांः लगातार भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और बादशाहपुर में घग्गर नदी के सभी गेज खतरे के स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके चलते हरचंदपुरा और बादशाहपुर के ऊपरी हिस्सों में पानी एकत्र हो रहा है। इस कारण गांव हरचंदपुरा, बादशाहपुर, अरनेटू, रसौली, शुतराणा, जोगेवाल, गुलाहड़, पैंद, सधारणपुर, सिउना आदि गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी/एडवाइजरी जारी की गई है।
इन गांवों के निवासियों से अपील की गई है कि वे तुरंत अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। जिला प्रशासन ने कहा है कि हमारी टीमें किसी भी स्थिति में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए मौजूद हैं। लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने, प्रशासन का सहयोग करने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से राहत केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां किसी भी स्थिति में मदद ली जा सकती है। किसी भी आपात स्थिति में पात्रां के कंट्रोल रूम नंबर 01764-243403 या पटियाला जिले के कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550 और 2358550 पर संपर्क किया जा सकता है।