पंजाब के इस बड़े Hospital में बच्चे का सिर मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा

Edited By Kamini,Updated: 28 Aug, 2025 02:19 PM

sensational revelation in the case of finding a child s head

अलग-अलग टीमें बनाकर तकनीकी व मानव खुफिया साधनों से जांच शुरू की।

पटियाला (बलजिन्द्र) : राजिंदरा अस्पताल में बीते कल शाम एक कुत्ते द्वारा नवजात बच्चे का सिर लेकर घूमने के मामले को पटियाला पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। इस संबंध में बच्चे के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजिंदरा अस्पताल पटियाला में वार्ड नंबर 3-4 के बाहर बनी गैलरी में नवजात बच्चे का सिर पड़ा मिला है।

PunjabKesari

तत्काल कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. भारत भूषण चौकी मॉडल टाऊन पटियाला ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पटियाला में केस दर्ज किया। मामला गंभीर व संवेदनशील होने के कारण एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह चीमा और डी.एस.पी. सिटी-1 सतनाम सिंह की देखरेख में इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा (इंचार्ज सी.आई.ए. पटियाला), एस.आई. गुरमीत सिंह (एस.एच.ओ. थाना सिविल लाइन पटियाला) और ए.एस.आई. रंजीत सिंह (इंचार्ज मॉडल टाऊन पटियाला) ने अलग-अलग टीमें बनाकर तकनीकी व मानव खुफिया साधनों से जांच शुरू की।

जच्चा-बच्चा वार्ड के रिकॉर्ड खंगालने के बाद आरोपी गिरधारी लाल को पकड़कर वारदात का पर्दाफाश किया गया। जांच में सामने आया कि 24 अगस्त को तारा‍वती पत्नी गिरधारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसव के समय उसने मृत शिशु (लड़का) को जन्म दिया। डॉक्टरों ने मृत बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए पिता गिरधारी को सौंप दिया। लेकिन पत्नी के पास अकेले होने के चलते उसने मृत नवजात को दफनाने की बजाय कपड़े में लपेटकर काले रंग के थैले में डालकर जच्चा-बच्चा लेबर वार्ड के बाहर रखे कूड़ेदान में फैंक दिया।

इसी दौरान बच्चे का सिर वार्ड नंबर 3-4 की गैलरी से बरामद हुआ। पुलिस ने गिरधारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की गहराई से जांच की जा सके। इस मौके पर एस.पी. इन्वैस्टीगेशन गुरबंस सिंह बैंस, एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह चीमा, डी.एस.पी. इन्वैस्टीगेशन राजेश कुमार मल्होत्रा, डी.एस.पी. सिटी-1 सतनाम सिंह, सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!