Driving License बनवाने वालों कों झटका, 3 छुट्टियों के बाद मंगलवार को...

Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2025 12:03 PM

shock to those who want to get their driving license

कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है जिससे आवेदकों की उम्मीदों को झटका

जालंधर : ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर, नजदीक बस स्टैंड में एन.आई.सी. सर्वर में आए दिन होने वाली तकनीकी खराबी ने लोगों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। सर्वर में खराबी के चलते ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है जिससे आवेदकों की उम्मीदों को झटका लगा है। इसके चलते सैंकड़ों लोग जो ऑनलाइन अप्वाइमैंट लेकर ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने के लिए केंद्र पहुंचे थे, उन्हें निराशा के साथ खाली हाथ लौटना पड़ा।

एन.आई.सी. (नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सैंटर) के इस सर्वर के खराब हो जाने से ड्राइविंग टैस्ट की प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित हो गई। केंद्र के कर्मचारियों ने सुबह ही ट्रैक के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा गया था कि "तकनीकी कारणों के चलते ड्राइविंग टैस्ट फिलहाल नहीं लिए जा रहे हैं। वहीं दोपहर के बाद ही सर्वर आंशिक रूप से ठीक हो पाया, जिससे कुछ हद तक कामकाज शुरू किया गया। हालांकि, सुबह से लेकर दोपहर तक जिन आवेदकों की अप्वाइंटमैंट थी, उन्हें वापस लौटना पड़ा। केवल वही आवेदक, जिनकी अप्वाइंटमैंट दोपहर बाद की थी, टैस्ट दे पाए। आज ड्राईविंग लाइसैंस बनवाने को लेकर 130 से ज्यादा आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ले रखा था। वहीं दोपहर बाद आने वाले आवेदकों में से चौहपिया वाहनों के 15 और दो पहिया वाहनों के 25 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसैंस टैस्ट हो पाए। सुबह से दोपहर तक आने वाले आवेदक काम बंद रहने के कारण निराश होकर वापस लौट चुके थे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर सर्वर की वजह से पूरा दिन काम ठप रहा। अगले दिन यानी वीरवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में केंद्र पर सरकारी अवकाश रहा। शुक्रवार को जब लोग उम्मीद लेकर केंद्र पहुंचे तो फिर वही स्थिति बन गई कि सर्वर डाऊन और काम बंद रहा। अब आने वाले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार (बैसाखी पर्व ) पर सरकारी अवकाश होने के कारण सेंटर पूरी तरह से बंद रहेगा और अब कामकाज केवल मंगलवार से ही दोबारा शुरू हो पाएगा। सैंटर के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम भी परेशान हैं और आवेदकों की नाराजगी जायज है। उन्होंने कहा कि सर्वर समस्या हमारे नियंत्रण से बाहर है, लेकिन हम लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!