Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2023 08:33 PM

जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से झटका दिया गया है।
जालंधर : जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से झटका दिया गया है। दरअसल शीतल अंगुराल को 24 अगस्त (वीरवार) को कोर्ट में गिरफ्तार कर पेश किए जाने के आदेश दिए थे मगर शीतल अंगुराल आज ही कोर्ट में पेश हो गए तथा अपने खिलाफ चल रहे तीन केसों को लेकर जमानत याचिकाएं दायर कर दीं। जिसके संबंध में कोर्ट ने उन्हें तीनों केसों में 25-25 हजार रुपए का जुर्माना अदा करने के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सितम्बर को रखी गई है।
बता दें कि बीते दिनों सीजेएम अमित कुमार गर्ग की कोर्ट ने जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल को बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश न होने पर सख्त एक्शन लिया गया था तथा उन्हें 24 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी हुए थे। जिक्रयोग्य है कि हरविंद्र कौर मिंटी मामले में जालंधर वैस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 24 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था, इतना ही नहीं शीतल अंगुराल को कोर्ट में पेश करने के आदेशों के साथ-साथ पासपोर्ट भी कोर्ट जमा करवाने के आदेश जारी हुए थे। दरअसल हरविंद्र कौर मिंटी ने आप विधायक शीतल अंगुराल व उनके साथियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के आरोप थाना नं. 6 में केस दर्ज करवाया गया था, जिसके संबंध में पेश होने के लिए शीतल अंगुराल को बार-बार सम्मन भेजे जा रहे थे, लेकिन अंगुराल कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।