Edited By Kamini,Updated: 11 Aug, 2024 02:07 PM
पंजाब में रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, शान-ए-पंजाब समेत 26 ट्रेनें रद्द और 25 का रूट डायवर्ट किया गया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, शान-ए-पंजाब समेत 26 ट्रेनें रद्द और 25 का रूट डायवर्ट किया गया है। बता दें कि रेलवे के अलग-अलग डिविजनों में निर्माण कार्य चल रहा है। इससे यातायात अवरूद्ध हो गया है। रेलवे ने 14 अगस्त से 26 ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला किया है। इससे रक्षा बंधन के दिन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने 20 से 26 अगस्त तक अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब (12497-98), 24 से 27 अगस्ततक अमृतसर-चंडीगढ़ (12242), 23 से 26 अगस्त तक चंडीगढ़-अमृतसर (12241), अमृतसर-सी. सी. (12412), 24 से 26 अगस्त को नंगल डैम-अमृतसर (14506-05), 14 से 26 अगस्त को कालका-श्री माता वैष्णो देवी (14503), 23 अगस्त को श्री माता वैष्णो देवी कालका (14504), 2 अगस्त को जालंधर सिटी अंबाला कैंट (04690-89) और 24 से 26 अगस्त तक चंडीगढ़-अमृतसर (12411), 16 से 23 अगस्त तक पठानकोट-दिल्ली जंक्शन (22430), 15 से 22 अगस्त तक दिल्ली जंक्शन-पठानकोट (22429), अमृतसर-जे . (04652) 14, 16, 18, 21, 23, 25 अगस्त, जयनगर-अमृतसर (04651) 16, 18, 20, 23, 25, 27 अगस्त, अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी (04654) 12-14 अगस्त, न्यू जलपाई गुड़ी - अमृतसर (04653) 16, 23 अगस्त तक रद्द कर दी गई है। वहीं 25 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा।
रक्षा बंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें-
पंजाब में रक्षा बंधन के मद्देनजर 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (04087) कटरा 14 और 16 अगस्त को और (04088) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल 15 और 17 अगस्त को नई दिल्ली से चलेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा में रुकेंगी। ट्रेन संख्या (04081) नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15 अगस्त को, (04082) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली 16 अगस्त, (04085) नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 17 अगस्त, (04086) कटरा-नई दिल्ली स्पेशल 18 अगस्त, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी ट्रेन नंबर (04624) 11, 18 और 25 अगस्त, ट्रेन नंबर (04623) से 13, 20 और 27 अगस्त को चलेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here