Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Mar, 2024 06:26 PM

जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक के तौर पर चुने गए शीतल अंगुराल ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शीतल अंगुराल ने यह इस्तीफा भाजपा ज्वाइन करने के बाद आज दिया है। इससे पहले अंगुराल ने पंजाब के विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया...
जालंधर : जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक के तौर पर चुने गए शीतल अंगुराल ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शीतल अंगुराल ने यह इस्तीफा भाजपा ज्वाइन करने के बाद आज दिया है। इससे पहले अंगुराल ने पंजाब के विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को शीतल अंगुराल ने सांसद सुशील रिंकू के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ज्वाइन करने के बाद शीतल अंगुराल के जालंधर स्थित घर के बाहर लोगों ने रोष प्रदर्शन भी किया था तथा उनके पार्टी बदलने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा शीतल अंगुराल ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था तथा लोटस आप्रेशन को लेकर पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए थे।