Edited By Kamini,Updated: 02 Dec, 2024 01:14 PM
रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इन दिनों उनका गाना 'मोरनी' काफी पॉपुलर हो रहा है।
पंजाब डेस्क : रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इन दिनों उनका गाना 'मोरनी' काफी पॉपुलर हो रहा है। हाल ही में Badshah ने बीते समय की एक बात शेयर करते हुए कहा कि वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। उस समय शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी और काफी हद तक इससे उबरने में मदद की।
बादशाह के इंटरव्यू का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं, '' वह कठिन दौर से गुजर रहे थे। हाल ही में मेरी मुलाकात शाहरुख खान से फ्लाइट में हुई। उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। इस दौरान सबसे पहले उनकी उनकी मैनेजर पूजा ददलानी आई। उन्होंने कहा कि क्या तुमने अपनी मॉडलिंग पूरी कर ली है? फिर वो वापस चली गई और मुझे भी बुला लिया। मुझे लगा कि वह अकेली है, लेकिन तभी मैंने देखा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी वहां बैठे थे।'
Shahrukh Khan ने दी सलाह
बादशाह (Badshah) ने कहा, 'मैंने एक गाना बनाया था, जो अच्छा नहीं था। हाल ही में जब मैं फ्लाइट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सर से मिला तो उन्होंने पूछा कि संगीत कैसा चल रहा है, मैंने कहा, मैंने एक गाना बनाया है जो अच्छा नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि इसे मत बनाओ। पास्ता बनाना सीखने में मुझे चार साल लगे, तो जब भी मन करे, उसे दिल से बनाओ। मैंने कुछ नहीं किया, बस पास्ता बनाया।' Badshah ने यह भी बताया कि शाहरुख खान ने उनसे कहा था कि, जब वह ब्रेक पर थे तो उन्होंने बेहतरीन तरीके से पास्ता बनाना सीखा था। बादशाह (Badshah) ने आगे कहा कि शाहरुख खान की इन बातों से उन्हें मदद मिली। वह कहते हैं, 'जब मुझे शाहरुख खान जैसी शख्सियत से मदद मिली तो मुझे बहुत अच्छा लगा। जीवन में किसी भी चीज के लिए इरादा बहुत महत्वपूर्ण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here