Edited By Kamini,Updated: 13 Mar, 2025 07:24 PM

जिले में नगर कौंसिल के ईओ और पार्षद में बड़ा विवाद सामने आया है।
लुधियाना : जिले में नगर कौंसिल के ईओ और पार्षद में बड़ा विवाद सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जगराओं में वार्ड नंबर 18 के पार्षद रविंदर पालर राजू कामरेड ने नगर कौंसिल के ईओ सुखदेव सिंह रंधावा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षद कामरेड का कहना है कि नगर कौंसिल के ईओ ने जन्मतिथि में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने जन्मतिथि को 6 साल आगे बढ़ा दिया है। ईओ सुखदेव ने 1962 से बढ़ा कर 1968 कर दिया है।
पार्षद कामरेड ने तंज कसते हुए भी कहा कि अगर ईओ सुखदेव का जन्म 1968 में हुआ है तो तो उन्होंमे 11 वर्ष की आयु में ही 10वीं पास कर ली है। ऐसे में तो वह देश के पहले अधिकारी हुए, जिन्होंने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया। पार्षद ने कहा कि सामने रिकार्ड के मुताबिक ईओ सुखदेव रंधावा ने 1979 में 10वीं सरकारी हाई स्कूल धर्मकोट, गुरदासपुर से पास की और 1984 में बी.ए. व 1990 में एलएलबी की डिग्री ली है। पार्षद ने बताया कि लोकल बॉडी की द्वारा 2006 में जारी गई सूची के अनुसार ईओ की जन्म तारीख 1962 है, जिसके चलते उन्हें 2020 में रिटायर होने था, लेकिन उन्होंने अपने जन्मतिथि में हेराफेरी कर दी, जिसके चलते वह अब 2026 में सेवा निभाते रहेंगे। ईओ रंधावा पंजाब सरकार गुमराह कर रहे हैं, सरकारी खजाने के साथ-साथ वह अन्य सुविधाएं भी ले रहे हैं।
पार्षद कामरेड का कहना है कि उन्होंने उक्त मामले संबंधी सभी सबूतों के साथ लोकल बाडी विभाग को इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। अगर इस मामल में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं इस मामले में ईओ सुखदेव रंधावा का कहना है कि पार्षद झूठ बोल रहे हैं उनकी जन्मतिथि 31 मई 1968 ही है। पार्षद द्वारा लगाए सभी आरोप गलत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here