Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Aug, 2025 10:25 PM

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं।
लुधियाना (विक्की): सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार कक्षा 10वीं में दो बोर्ड परीक्षा नीति लागू की गई है, जिसके तहत फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी।
सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर राजेश गुप्ता ने बताया कि इस बार सभी छात्रों की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) को 'अपार आईडी' से लिंक करना ज़रूरी होगा। स्कूलों को एलओसी डेटा तभी अंतिम रूप देना होगा जब वे एचपीई पोर्टल पर पूरी जानकारी जमा कर कन्फर्मेशन नंबर सुरक्षित कर लें। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही-सही दर्ज हो, क्योंकि यही डेटा एडमिट कार्ड, परीक्षा रिकॉर्ड और प्रमाणपत्र जारी करने का आधार बनेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विषय संयोजन बोर्ड की निर्धारित योजना के अनुसार ही होना चाहिए। 31 अगस्त तक सीधे प्रवेश और विषय परिवर्तन की अनुमति दी जाएगी। एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि चालान के माध्यम से 22 सितंबर और ऑनलाइन भुगतान के लिए 30 सितंबर तय की गई है। लेट फीस के साथ चालान के जरिए 8 अक्टूबर तक और ऑनलाइन भुगतान के जरिए 11 अक्टूबर तक जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का विषय परिवर्तन, सीडब्लूएसएन केस, खेल कोटा परिवर्तन या परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीडब्लूएसएन छात्रों के लिए अलग पोर्टल उपलब्ध कराया गया है, जिसकी ज़िम्मेदारी भी स्कूलों की होगी।
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि यदि किसी स्कूल द्वारा गलत जानकारी दी गई या समय सीमा का पालन नहीं किया गया, तो छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है या उनके परिणाम रोके जा सकते हैं। इसलिए स्कूलों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय सीमा का पालन करें और एलओसी की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचें, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने भी दोहराया कि तय समय सीमा निकलने के बाद कोई नई तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी स्कूल नियमित प्रक्रिया के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियां पूरी कर लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here