Edited By Urmila,Updated: 07 Feb, 2025 06:05 PM
![sensation spread in the crematorium](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_01_534635562police-ll.jpg)
दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र पिछले कुछ समय से नशे के कारण कुछ युवाओं की मौतों के कारण सुर्खियों में है।
दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र पिछले कुछ समय से नशे के कारण कुछ युवाओं की मौतों के कारण सुर्खियों में है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लेकिन आज दीनानगर के गांव अवांखा के श्मशानघाट में एक अज्ञात युवक का शव मिलने का समाचार मिला है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार गांव अवांखा के श्मशानघाट में एक युवक का शव पड़ा हुआ था और मृतक युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। मंजर देख सबके होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जब मृतक युवक के पहने कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जैकेट में एक खाली इंजेक्शन का ढक्कन मिला और उसकी जेब से कुछ और बरामद नहीं हुआ, जिसके चलते मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक के मुंह से निकल रहे झाग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।
उधर, इस मौके पर गांव अवांखा के समाजसेवी एवं नशा विरोधी कमेटी के प्रधान प्रदीप ठाकुर व नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के श्मशानघाट के बाथरूम के पास एक युवक का शव मिला है तथा आशंका है कि उक्त युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। उन्होंने आगे बताया कि गांव अवांखा में 41 दिनों में चिट्टा के नशे से तीसरी मौत है। लेकिन इससे पहले भी गांव के कई युवक चिट्टे के नशे के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं तथा कई इसी राह पर चल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले महीने गांव की पंचायत ने नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दीनानगर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन पुलिस ने इन नशा तस्करों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से इस नशे के खिलाफ नकेल कसने की मांग की है। उधर, जब इस संबंध में दीनानगर थाना प्रमुख अमृतपाल सिंह से बात करने के लिए बार-बार फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here