विधानसभा बजट सत्र : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर CM मान सख्त, दी NOC रद्द करने की चेतावनी

Edited By Kalash,Updated: 25 Jun, 2022 03:12 PM

second day of budget session of punjab legislative assembly

पंजाब की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है

चंडीगढ़ : पंजाब की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज राज्यपाल के भाषण का जवाब देंगे। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान माइनिंग का का मुद्दा सदन में गर्माया।

Live Updates :

 सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। 

सत्र के दौरान सीएम मान ने राज्यपाल के भाषण का जवाब दिया। उन्होंने सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों का ब्यौरा दिया और कई ऐलान किए।

- सी.एम. मान द्वारा किए गए ऐलान

  • पंजाब में नशा छुड़ाने वाले ओट सेंटरों को 200 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा।
  • नशा छोड़ चुके नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा।
  •  प्राइवेट स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस को नियमबद्ध किया जाएगा और आदेश न मानने वाले स्कूलों की एन.ओ.सी. रद्द की जाएगी।
  • पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा।
  • पंजाब के अध्यापकों को विदेश में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • 5994 ई.टी.टी. व 8393 प्री-प्राइमरी अध्यापकों के लिए नौकरियां लाई जाएंगी।
  • शिक्षकों से ही टीचिंग का काम ही करवाया जाएगा। 
  • पंजाब में 19 सरकारी आई.टी.आई. खोले जाएंगे ताकि पंजाब के युवा बाहर न जाएं।
  • 5400 नौजवनों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • नौजवानों को डिग्री के हिसाब से नौकरी दी जाएगी।
  • 7000 डेयरी युनिट स्थापित किए जाएंगे।
  • गैंगस्टरों के खात्मे के लिए विशेष ए.जी.टी.एफ. टीम का गठन।
  • जेलों को उच्च सुरक्षा वाली जेल के रुप में विकसित किया जाएगा।
  • आई.टी.आई. से जुड़े 44 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
  • कमजोर वर्ग के लिए 25000 नए घर बनाए जाएंगे।
  • पंजाब पुलिस के कर्मचारियों और सेना में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान।
  • पंजाब के खेलों को नंबर एक पर लाया जाएगा।

बजट सत्र में और बोलने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा से वॉकआउट कर लिया। इस मामले पर स्पीकर ने कहा कि अनुपात के अनुसार कांग्रेस को बोलने का समय दिया गया था। वॉकआउट पर सी.एम. मान ने तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को सच सुनने की आदत नहीं है।  

 - माइनिंग मुद्दे को लेकर खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस और कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए। 

- रेत और बजरी के बारे में कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह सरकारिया के एक सवाल का जवाब देते हुए, हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार को रेत और बजरी से 30 करोड़ रुपए का राजस्व मिल रहा है। अवैध माइनिंग के 277 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सस्ती रेत और बजरी उपलब्ध कराना मान सरकार की जिम्मेदारी है।

- इस बीच मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि किसी भी स्थान को पर्यटन स्थल घोषित करना राज्य सरकार की नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि तलवाड़ा के कंडी क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास पर विचार किया जाएगा।

- इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के गन्ने की फसल के भुगतान के सवाल का जवाब वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दिया। उन्होंने कहा कि निजी मिलों की संपत्तियों को जब्त कर लोगों को पैसा दिया जाएगा। 

- आप विधायक अमन अरोड़ा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उनके पास 10 पेज ली लिस्ट है जिसमें भ्रष्ट मंत्रियों के नाम हैं।  

- माइनिंग के मामले पर प्रताप बाजवा ने कांग्रेस पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि बेवजह बयानबाजी न की जाए अगर सबूत हैं तो पेश किए जाएं और इंटेरोगेट किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!