Edited By Kalash,Updated: 14 Aug, 2025 02:39 PM

अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आपका अकाउंट हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आपका अकाउंट हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए 15 अगस्त 2025 से ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर पर शुल्क लागू करने की घोषणा की है। अब तक यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त थी। IMPS एक रियल-टाइम फंड ट्रांसफर सेवा है, जिसके माध्यम से 24 घंटे और साल के सभी दिनों में तत्काल पैसे भेजे जा सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव है।
नए नियमों के अनुसार, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI के माध्यम से 25,000 रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 25,001 रुपये से 1 लाख रुपये तक के लेनदेन पर 2 रुपये और जीएसटी, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक 6 रुपये और जीएसटी, जबकि 2 लाख से 5 लाख रुपये तक के लेनदेन पर 10 रुपये और जीएसटी का शुल्क देना होगा। यह बदलाव केवल ऑनलाइन लेनदेन पर लागू होगा।
सरकारी और निजी संस्थानों के विशेष वेतन पैकेज खाता धारकों पर ये शुल्क लागू नहीं होंगे। वहीं, शाखा-से-शाखा IMPS ट्रांसफर के लिए पहले की तरह राशि के आधार पर 2 रुपये से 20 रुपये और जीएसटी का शुल्क लिया जाएगा।
अन्य बैंकों में भी अलग-अलग शुल्क संरचना है। केनरा बैंक में 1,000 रुपये तक के ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं है, जबकि इससे अधिक राशि पर 3 रुपये से 20 रुपये और जीएसटी लिया जाता है। पंजाब नेशनल बैंक में 1,000 रुपये तक लेनदेन मुफ्त है और 1,001 रुपये से अधिक पर 5 रुपये से 10 रुपये और जीएसटी का शुल्क लगाया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here