बिजली की मांग घटने पर रोपड़, लहरामुहब्बत और गोइंदवाल साहिब प्लांट किए बंद

Edited By Vaneet,Updated: 15 Jul, 2019 10:07 PM

ropar lohar mohabbat and goindwal sahib plant closed

पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान दूर-दूराज तक पड़ी भारी बरसात के कारण बिजली की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई है...

पटियाला(परमीत): पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान दूर-दूराज तक पड़ी भारी बरसात के कारण बिजली की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसको देखते हुए पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने अपने रोपड़ और लहरामुहब्बत प्लांट बंद कर दिए हैं। इसके साथ प्राइवेट क्षेत्र का गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट भी बंद कर दिया गया है। पावरकॉम के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भारी बरसात के बाद बिजली की मांग आज शाम 7400 मैगावाट के लगभग दर्ज की गई, जिसकी पूति के लिए दूसरे स्रोतों के अलावा पावरकॉम की तरफ से राजपुरा प्लांट के दोनों यूनिट आधी क्षमता पर और तलवंडी साबो के भी 2 यूनिट आधी क्षमता पर चलाए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

बरसात के दिनों से पहले पावरकॉम ने रोपड़ स्थित गुरु हरगोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट के चारों यूनिट तथा लहरा मुहब्बत स्थित गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट के भी चारों यूनिट पूरी क्षमता पर चला रखे थे। इनकेअलावा 270 मैगावाट हरेक की क्षमता वाले 2 यूनिट वाले गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट को पूरी तरह चला रखा था परन्तु बरसात के मौसम के बाद अब इन तीनों प्लांटों से बिजली उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बरसात के कारण जहां पावरकॉम को राहत मिली है, वहीं इसके पैसों की बचत भी हो रही है।

Image result for punjab bijali board

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!