Edited By Vatika,Updated: 19 Apr, 2025 04:33 PM

मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है।
अमृतसर (संजीव): अमृतसर घूमने आए परिवार से चाकू की नोक पर सोने के जेवरात, नकदी वह मोबाइल फोन लूट ले जाने के मामले में थाना जंडियाला की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरोध के दर्ज किया है।
राजदीप ने बताया कि दोपहर 12:30 के करीब वह अपनी कार पार्किंग में लगा श्री हरिमंदिर साहिब जलियांवाला बाग घूमने के बाद जब बाहर निकले तो वहां खड़े एक ऑटो चालक ने उन्हें 500 रुपए में तीन जगह घूमाने के बाद शाम 6:00 बजे के करीब ऑटो चालक व उसका साथी उन्हें अमृतसर से 10-12 किलोमीटर बाहर की ओर ले गए।
जब उन्हें शंका हुई तो उन्होंने उन्हें शहर वापस जाने को कहा, जिस दौरान वे लिंक रोड पर एक बैग के पास ले गए और उनमें से एक ने उसके 10 वर्षीय लड़के हार्दिक पर तेजधार चाकू रख दिया व दूसरे ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद लुटेरों ने उसकी पत्नी के जेवरात 18000 रुपए की नकदी व स्मार्ट वॉच की अतिरिक्त उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है।