बस के नीचे आने से 22 वर्षीय नौजवान की हुई मौत

Edited By Mohit,Updated: 12 Feb, 2021 10:17 PM

road accident boy death

शहर के मोहल्ला राजपूता वाला के साथ संबंधित एक 22 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार नौजवान की श्री मुक्तसर..........

जलालाबाद (सुमित, टीनू): शहर के मोहल्ला राजपूता वाला के साथ संबंधित एक 22 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार नौजवान की श्री मुक्तसर साहिब के पास बस के नीचे से मौत हो गई। मृत्क गगन (गगू) पुत्र शाम लाल मोहल्ला राजपूता का निवासी है और मिली जानकारी अनुसार मृत्क गगू अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-61डी-1510 पर सवार हो कर सायं करीब 4 बजे श्री मुकतसर साहिब से आ रहा था कि वहीं एक बस की चपेट में आने से वे बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में वहां के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। 

उधर श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बतानेयोग है कि मृत्क गगगू अपने घर में तीन भाईयों में से बड़ा था और उनका चाचा रछपाल सिंह राजपूत वार्ड नंबर-11 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उधर उक्त नौजवान की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शौक की लहर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!