Edited By Urmila,Updated: 21 May, 2025 10:13 AM

होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आदमवाल गांव में सामान से भरा एक ट्रक तीन बिजली के खंभे तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा।
होशियारपुर (अमेरिका): होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आदमवाल गांव में सामान से भरा एक ट्रक तीन बिजली के खंभे तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर-चिंतपूर्णी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आदमवाल में देर रात करीब साढ़े 12 बजे सामान से भरा एक ट्रक गलत दिशा में चला गया और सबसे पहले बिजली के खंभे और मीटर बॉक्स से टकराया।
इसके बाद कई दुकानों के आगे लगे शेड तोड़ने के बाद वे 3 दुकानों में घुस गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बिजली के खंभे और मेन सप्लाई तार भी टूट गई। इसके कारण लोग काफी परेशान रहे क्योंकि एक बड़े इलाके के गांवों की बिजली आपूर्ति रात से ही बंद होने के कारण लोग परेशान नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह दुकान के पीछे अपने घर में थे, तो उन्होंने भूकंप और बड़े विस्फोट जैसी आवाज सुनी।
जब देखा तो दुकान में बनी रसोई और आस-पास की कुछ दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थीं। जब वे बाहर आए तो देखा कि ट्रक ने करीब तीन बिजली के खंभे, कई मीटर बॉक्स और कई दुकानों के आगे लगे शेड को तोड़कर तीन दुकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। लोगों का कहना है कि जिस दुकान में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसके बगल में एक रसोईघर और एक शयन कक्ष है। यदि कोई रसोईघर में काम कर रहा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here