पंजाब व हरियाणा के चुनाव पर BJP की नजर, रवनीत बिट्टू को लेकर खेल सकती है दाव
Edited By Kalash,Updated: 01 Aug, 2024 01:47 PM
भाजपा द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजने की तैयारी की जा रही है।
पंजाब डेस्क : भाजपा द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजने की तैयारी की जा रही है। खबरें सामने आ रही हैं कि हरियाणा की राज्यसभा सीट से रवनीत बिट्टू को मैदान में उतारा जा सकता है। राज्यसभा में हरियाणा से रवनीत बिट्टू की एंट्री सियासी खेल को बदल सकती है। कहा जा रहा है कि भाजपा यह कदम उठा कर पंजाब की 4 उपचुनाव वाली सीटों व हरियाणा विधानसभा पर नजर रख रही है।
गौरतलब है कि हरियाणा में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इस दौरान भाजपा खाली हुई राज्यसभा सीट पर रवनीत बिट्टू को उतारकर सिख वोट लेना चाहती है क्योंकि हरियाणा में सिख वोटों का खासा प्रभाव है। इसके साथ ही पंजाब में लोकसभा चुनाव के बाद गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला और चब्बेवाल सीट खाली हो चुकी है जहां उपचुनाव करवाए जाने हैं। इस लिए बिट्टू को राज्यसभा भेजकर भाजपा पंजाब में भी अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here