Edited By Kalash,Updated: 06 Aug, 2025 05:59 PM

पंजाब सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मिड-डे मील की निगरानी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है।
मानसा : पंजाब सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली और मिड-डे मील की निगरानी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य जसवीर सिंह सेखों ने मानसा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद्य वितरण से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हर राशन डिपो, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और अस्पतालों के बाहर आयोग की जानकारी और शिकायत नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। साथ ही शिकायत पेटियों और हेल्पलाइन बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि आम लोग आसानी से अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें।
उन्होंने कहा कि मिड-डे मील के लिए उपयोग होने वाले मसाले और खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट की नियमित जांच होनी चाहिए। वहीं भोजन तैयार करने वाली रसोइयों की जांच करवाई जाए और उन्हें स्वच्छता के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है जैसे कि बाल ढकना और हाथ धोकर ही खाना बनाना। वहीं मिड-डे मील में इस्तेमाल होने वाले अनाज को धूप में सुखाकर रखने की सिफारिश की गई, ताकि नमी से बचा जा सके। इसके साथ ही जिले के स्कूलों में किचन गार्डन की देखरेख को अनिवार्य बताया गया, जहां बच्चों को ताजा और विष-रहित सब्जियां दी जाएं। इसके साथ ही आरओ वाटर सिस्टम का टीडीएस लेवल जांचने के आदेश दिए गए हैं ताकि बच्चों को शुद्ध पानी मिल सके।
स्मार्ट राशन कार्ड प्रणाली के अंतर्गत सेखों ने बताया कि जिले में 43% राशन वितरण हो चुका है, और 840 में से 313 आंगनवाड़ी केंद्रों को FSSAI से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने राशन वितरण के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन (अंगूठा लगवाना) भी सुनिश्चित करने को कहा। बाढ़ के मौसम में राशन डिपो की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए, ताकि आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा से जुड़ी किसी भी शिकायत को अब https://psfc.punjab.gov.in/ पर दर्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 98767-64545 भी जारी किया गया है ताकि आम लोग आसानी से अपनी बात प्रशासन तक पहुँचा सकें। बैठक के बाद सेखों ने खुद मलकपुर आंगनवाड़ी केंद्र, खियाला कलां का सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (बालिका) और स्थानीय राशन डिपो का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्कूल में मिड-डे मील और किचन गार्डन की जांच भी की गई। इस निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) आकाश बांसल, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मनदीप सिंह मान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह राय और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here