Edited By Urmila,Updated: 08 Mar, 2022 10:31 AM

चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिए जाने के बाद कांग्रेस में यह माना जा रहा है कि वह नए चेहरों को सामने ला सकती है। कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सदस्य ...
चंडीगढ़/जालंधर (शर्मा, धवन): चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिए जाने के बाद कांग्रेस में यह माना जा रहा है कि वह नए चेहरों को सामने ला सकती है। कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा है। उनके विधानसभा में पहुंचने की स्थिति में कांग्रेस द्वारा उनके स्थान पर नए चेहरे को मौका दिया जाएगा। कांग्रेसी हलकों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो को लेकर भी स्थिति साफ होनी बाकी है।
यह भी पढ़ें : पावरकॉम की टीम को किसानों ने बनाया बंधक, जानें क्या है मामला
कांग्रेस ने अभी यह तय करना है कि दूलो को दोबारा राज्यसभा में भेजा जाए या उनके स्थान पर किसी अन्य को भेजा जाए। कांग्रेस इस बार नए चेहरों पर दाव लगा सकती है। वह यह भी देखेगी कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को किस तरह से वोट मिलते हैं। राज्यसभा उम्मीदवारों बारे फैसला लेते समय पार्टी जातिगत संतुलन कायम रखने की कोशिश कर सकती है। पार्टी यह भी देखेगी कि विधानसभा चुनाव में उसका हिन्दू मतदाताओं ने कितना साथ दिया है।
यह भी पढ़ें : पावरकॉम की टीम को किसानों ने बनाया बंधक, जानें क्या है मामला
अगर हिन्दू वोट विभाजित होती दिखाई दी तो कांग्रेस राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार हिन्दू समुदायों में से सामने लेकर आएगी। कांग्रेस ने यह भी तय करना है कि किस-किस धर्म व जाति से संबंधित नेताओं को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाए। संभवत: पंजाब से संबंधित नेताओं को भी राज्यसभा में समायोजित किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here