Edited By Urmila,Updated: 10 Oct, 2025 02:53 PM

पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
चंडीगढ़/संगरूर : पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे। इस राज्यसभा सीट के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि विधायक गोगी के निधन के बाद लुधियाना उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा के राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस चुनाव में जीत के बाद उन्हें पंजाब मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here