Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2024 08:03 AM
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार हिमाचल से सटे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि आज दोपहर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ में अब बारिश न के बराबर हो रही है। इसके साथ ही सितंबर महीने में दोनों जगहों पर औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब में 1 से 15 सितंबर के बीिश हुच 34.1 mm बारिश हुई है।