Edited By Kalash,Updated: 24 Mar, 2025 06:48 PM

राधा स्वामी डेरा ब्यास में भंडारे के मौके पर दूर-दूर से संगत की भारी भीड़ देखने को मिली।
बाबा बकाला साहिब (राकेश): राधा स्वामी डेरा ब्यास में भंडारे के मौके पर दूर-दूर से संगत की भारी भीड़ देखने को मिली। संगत ने डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा फरमाए गए सत्संग का आनंद लिया गया। इस मौके पर बाबा गुरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति को दुख देने वाला खुद कभी भी सुखी नहीं रह सकता।
सत्संग के दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ने सारी संगत को इंसानियत के नाते भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा दी, वहीं नाम शब्द की कमाई करने पर भी जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मनुष्य जीवन पता नहीं कितने जन्मों के बाद मिला है। हमें इस जीवन का आनंद लेना चाहिए तथा हमें अपने जीवन में उस परमात्मा से जुड़ने का भी मौका मिला है जिसे संभालने की जरुरत है।
भंडारे के मौके पर डेरा ब्यास में 6 लाख से अधिक संगत पहुंची। सत्संग के दौरान हजूर जसदीप सिंह गिल भी उपस्थित थे। सत्संग के अंत में डेरा प्रमुख ने समस्त संगत से अनुरोध भी किया कि अगला सत्संग 30 मार्च को होगा तथा जो भी आना चाहे वह बड़ी खुशी से आ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here