Edited By Vatika,Updated: 26 Jun, 2020 02:00 PM

मशहूर पंजाबी गायक प्रीत हरपाल सोशल मीडिया टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाकर विवादों में फंस गए है।
गुरदासपुर (विनोद): मशहूर पंजाबी गायक प्रीत हरपाल सोशल मीडिया टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाकर विवादों में फंस गए है। दरअसल, प्रीत हरपाल की तरफ से टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाकर श्री गुरु नानक देव जी के ख़िलाफ़ अपशब्द बोलने संबंधित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मामला दर्ज करवाने के लिए आज बंदी सिंह रिहाई मोर्चा ज़िला गुरदासपुर का एक वफद दलजीत सिंह, कश्मीर सिंह के नेतृत्व में ज़िला पुलिस प्रमुख रजिन्दर सिंह सोहल को मिला और इस संबंध में बंदी सिंह रिहाई मोर्चो ने एस.एस.पी को शिकायत पत्र भी दिया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मोर्चों के नेता दलजीत सिंह, कश्मीर ने बताया कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक प्रीत हरपाल पुत्र बच्चन सिंह निवासी गांव बाऊपुर जट्टा ज़िला गुरदासपुर ने कुछ दिन पहले टिक-टॉक पर एक वीडियो बना कर डाली थी, जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के ख़िलाफ़ अपशब्द (नवीं पसूड़ी पाती बाबे नानक ने, कोरोना कोरोना कराती बाबे नानक ने)बोले गए थे, जिसके बाद सिख संगत के रोष पाया जा रहा है। संगत ने मांग करते कहा कि प्रीत हरपाल के ख़िलाफ़ बनतीं धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए।

उधर, प्रीत हरपाल ने श्री अकाल तख़्त साहिब में पहुंच कर सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार, श्री अकाल तख़्त साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह को माफिनामा सौंपा है, जिसमें उन्होंने जाने-अनजाने में हुई भूल की माफी मांगी है। उन्होंने अपनी भूल को महसूस करते हुए उस समय पर ही लाइव होकर सारी सिख संगत से माफी मांगी, जिसका माफिनामा और स्पष्टीकरण लेकर आज वह श्री अकाल तख़्त साहिब उपस्थित हुए हैं।