पंजाबी की बेटी ने रोशन किया नाम, ये मुकाम किया हासिल

Edited By Urmila,Updated: 16 Oct, 2024 02:45 PM

punjabi girl made her name shine achieved this position

जलालाबाद के गांव सुआहवाला गांव में खुशी का माहौल था जब अनीशा रानी ने रिजल्ट देखा कि उसने बाजी मारी है।

फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): जलालाबाद के गांव सुआहवाला गांव में खुशी का माहौल था जब अनीशा रानी ने रिजल्ट देखा कि उसने बाजी मारी है। जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद के सुआहवाला गांव की अनीशा हरियाणा ज्यूडीशियल सर्विसिस परीक्षा में 55 अंक हासिल कर जज बनीं। जज बनीं अनीशा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था और उन्होंने पहली बार हरियाणा ज्यूडीशियल सर्विसेज टेस्ट दिया था जिसमें वह पंजाब में से सिर्फ 2 अंकों से रह गई थी अब उसने तीसरी बार फिर से हरियाणा ज्यूडीशियल सर्विसिस की परीक्षा दी जिसे उसने पास कर लिया और 55वीं रैंक आया। 

उन्होंने कहा कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से उठकर ये मुकाम हासिल किया। उसके पिता एक वर्कशॉप में काम करते थे। और उनके पास केवल दो किल्ले जमीन थी। इस दौरान वह खुद अपने भाई के साथ खेती करते रहे। उन्होंने कहा कि हादसे में उसके पिता को ब्रेन हेम्रेज हो गया था और इस बीच उसके लिए पढ़ाई रखना बहुत मुश्किल हो गया था।  इस दौर के समय उसने खुद अपने भाई के साथ मिलकर खेतों में खेती भी की और कड़ी मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!