Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2023 07:57 AM

शुक्रवार देर रात बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे तापमान और गिर गया।
पंजाब डेस्क: पंजाब में आज भी राज्य के 11 जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।
इसके मुताबिक मुक्तसर, फाजिल्का, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और बठिंडा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते कहा कि बारिश और बिजली गरजने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों या खेतों में काम न करें। बता दें कि शुक्रवार देर रात बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे तापमान और गिर गया।