Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2023 09:40 AM

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से फसलों में हल्का पानी नहीं लगाने की अपील की है।
लुधियाना: मार्च का महीना आते ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। अगले 2-3 दिनों में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ा हुआ था। हालांकि, पश्चिमी चक्रवात के प्रभाव से विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। अगले 2 से 3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से फसलों में हल्का पानी नहीं लगाने की अपील की है।