Edited By Vatika,Updated: 05 Nov, 2024 12:49 PM
अपने-अपने वाहन रोक लिए और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
फिरोजपुर: फिरोजपुर में दिन के समय फाजिल्का रोड पर खेतों में पराली को लगी आग के कारण धुआं बहुत ज्यादा बढ़ गया जिसके कारण लोगों को दिखाई देना बंद हो गया और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा को देखते हुए वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन रोक लिए और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इस अवसर पर लोगों ने बताया कि बहुत ज्यादा धुआं होने के कारण उन्हें सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिस लिए मजबूर होकर उन्हें अपने वाहन रोकने पड़े। लोगों ने किसानों और पंजाब सरकार को इस समस्या का मिलकर समाधान करने की अपील की और कहा के सरकार भी किसानों की मुश्किल को समझें और उनकी मांगों पर गंभीरता के साथ सोच विचार करते हुए कार्रवाई करें तथा किसान भी सरकार द्वारा बार-बार की जा रही अपील को समझें और अपने तथा अपने परिवारों और पंजाब की आम जनता के अच्छे स्वास्थ्य तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए सहयोग करें।
उन्होंने यह कहा कि यह इस धुएं के कारण केवल सड़कों पर हादसे ही नहीं हो रहे बल्कि आम लोगों और विशेष कर मरीजों का सांस तक लेना मुश्किल हो गया है और लोग भयानक बीमारियों का शिकार होने लगे हैं ।