Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2024 11:04 AM
पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल, राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है, जिसको लेकर 3 जिलों में विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों के साथ लगते जिला पठानकोट, होशियारपुर, और रूपनगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के तापमान में 4.4 डिग्री की वृद्धि हुई है, जिसके साथ तापमान आम के मुकाबले पहुंच गया है। वहीं मोहाली में सबसे ज्यादा तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है पर अब यह सिर्फ कुछ जिलों तक ही सीमित है। इस कारण दिन के समय तापमान और नमी बढ़ने लगी है।