Edited By Urmila,Updated: 19 Dec, 2025 05:10 PM

पंजाब में आज अचानक लोगों के फोन बजने लगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज़्यादातर इलाकों में कोहरे का असर देखा जा रहा है, जो लगातार बढ़ रहा है।
लुधियाना : पंजाब में आज अचानक लोगों के फोन बजने लगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज़्यादातर इलाकों में कोहरे का असर देखा जा रहा है, जो लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। इसी के तहत पंजाब स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी पंजाब के 6 जिलों के लोगों को इस बारे में अलर्ट करने के लिए मैसेज भेज रही है। लोगों से किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए 112 पर कॉल करने की भी अपील की जा रही है।
पंजाब स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना और पटियाला में ज़्यादातर जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में अगर लोगों को कोई इमरजेंसी हो तो वे 112 पर कॉल कर सकते हैं। इंडिया मेटियोरोलॉजिकल सेंटर, चंडीगढ़ ने भी इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here