Edited By Vatika,Updated: 04 Feb, 2025 02:45 PM

पंजाब में बिगड़े मौसम के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़: पंजाब में बिगड़े मौसम के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में आज बिजली गिरने के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज पंजाब के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही और वाहनों की गति धीमी हो गई। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य में बारिश की संभावना जताई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मलेरकोटला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है। इसी तरह शेष जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसी तरह कल यानि 5 फरवरी को पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश की संभावना है। हालांकि, राज्य के अन्य स्थानों पर बारिश का कोई अनुमान नहीं है और मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। विभाग ने कल के मौसम के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर राज्य के मौसम पर पड़ सकता है।