Edited By Kamini,Updated: 04 Sep, 2025 01:02 PM

पंजाब भर में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। जिले के विधानसभा धर्मकोट के साथ लगते 6 गांव सतलुज दरिया की चपेट में आए जिनमें संघेडा, कमभोखुर्द में घरों में 5 फिट पानी आ गया है।
मोगा (कशिश सिंगला) : पंजाब भर में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। जिले के विधानसभा धर्मकोट के साथ लगते 6 गांव सतलुज दरिया की चपेट में आए जिनमें संघेडा, कमभोखुर्द में घरों में 5 फिट पानी आ गया है। वहीं सरकार द्वारा गांवो के कुछ लोगों को बाहर भी निकाल लिया गया है और अभी कई परिवार घरों की छत्ते पर बैठे है। वहीं आज भी इस इलाके में बारिश हो रही है। वहीं लोगों का कहना है कि, सरकार द्वारा राशन दिया जा रहा है और यह अच्छी बात है कि हमारे अदारकार्ड ओर राशन कार्ड देखे जा रहे है।
दूसरी ओर बॉलीवुड सोनू सूद की एक वीडियो लाइव होने के बाद उनकी बहन मालविका सूद ने भी बाढ़ पीड़ितों का हाथ थाम लिया है। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद बाढ़ पीड़ितों को मलहम लगाने के लिए पहुंची। मालविका ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी। उन्होंने कहा कि जब तक हालात ठीक नहीं होते मैं और मेरा भाई सोनू सूद इसी तरह से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सेवा करेंगे।

मालविका सूद ने आगे कहा कि उन्होंने राहत सामग्री देने की शुरुआत मोगा से शुरू की है। करोना काल में भी हमने लोगों की सेवा की थी। पहले कारोना तो अब बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए सोनू सूद और उसकी बहन मालविका सूद ने जीरो ग्राउंड पर जाकर सेवा शुरू कर दी है । बीते दिनों सोनू सूद ने लाइव होकर कहा था कि मैं हमेशा पंजाब के साथ ही अब जब पंजाब डूब रहा है तो में ओर मेरी बहन फिर पंजाब के लिए खड़े हो गए है। वहीं आज सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने धर्मकोट के साथ लगते सतलुज दरिया की चपेट में आए गांवो का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री दी। वही उन्होंने कहा कि आज मोगा से शुरुआत की है और वह पूरे पंजाब में जाएगी। जब हालत ठीक हो गए तो उसके बाद भी इन परिवारों को दोबारा खड़े होने के लिए उनका सहयोग दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here