Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jan, 2025 07:10 PM
बठिंडा के कई बड़े ट्रांसपोर्ट अधिकारियों का ‘चहेता’ व ‘कमाऊ पुत्त’ के तौर पर जाना जाने वाला गनमैन हवलदार सुखप्रीत सिंह को मोहाली से आई विजिलैंस की टीम ने काबू कर लिया। पता चला है कि विजिलैंस की टीम उसे गत रात्रि ही हिरासत में लेकर अपने साथ मोहाली ले...
बठिंडा (विजय): बठिंडा के कई बड़े ट्रांसपोर्ट अधिकारियों का ‘चहेता’ व ‘कमाऊ पुत्त’ के तौर पर जाना जाने वाला गनमैन हवलदार सुखप्रीत सिंह को मोहाली से आई विजिलैंस की टीम ने काबू कर लिया। पता चला है कि विजिलैंस की टीम उसे गत रात्रि ही हिरासत में लेकर अपने साथ मोहाली ले गई। इस कार्रवाई के बाद कई बड़े ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की नींदें उड़ी हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार उक्त गनमैन सुखप्रीत सिंह के खिलाफ रामपुरा फूल के एक ट्रक आप्रेटर द्वारा सबूतों सहित ‘महीना’ वसूली करने संबंधी शिकायत विजिलैंस ब्यूरो के पास दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद ही विजिलैंस ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पता चला है कि उक्त ट्रांसपोर्टर ने एक आडियो रिकार्डिंग भी विजिलैंस को सौंपी है। पंजाब विजिलैंस टीम ने गत रात्रि उक्त गनमैन को एक नाके से ही गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसे मोहाली ले जाया गया। सूत्र बताते हैं कि बठिंडा व आसपास के कुछ अन्य ट्रांसपोर्ट अधिकारी भी विजिलैंस के राडार पर हैं।