Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Oct, 2025 05:19 PM

कोटईसे खां में गोल चौंक के पास खाली पड़ी जगह में नशेडिय़ों का अड्डा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डी.एस.पी. राजेश ठाकुर ने पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर उक्त जगह का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की।
मोगा (आजाद) : कोटईसे खां में गोल चौंक के पास खाली पड़ी जगह में नशेडिय़ों का अड्डा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डी.एस.पी. राजेश ठाकुर ने पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर उक्त जगह का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की।
इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि वहां पर लोग पेशाब करने के लिए आते हैं। नशे का सेवन करने वाला यहां कोई नहीं आता। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसी वीडियो वायरल करने से पहले पुलिस को सूचित करें, ताकि यदि कोई नशे का सेवन करने वाला वहां मिला, तो उसे काबू किया जा सके।