Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Dec, 2024 05:33 PM
कोट संतोख राय में एक ज्वैलर की दुकान के ताले तोड़कर वहां से सोने व चांदी के गहने चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारीवाल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
गुरदासपुर : कोट संतोख राय में एक ज्वैलर की दुकान के ताले तोड़कर वहां से सोने व चांदी के गहने चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारीवाल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़ित दुकान मालिक सतनाम सिंह निवासी धारीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बस अड्डा कोट संतोख राय पर सतनाम ज्यूलर नाम से दुकान चलाता है। बीते दिन शाम 6 बजे वह दुकान बंद कर घर आ गया और अगले दिन जब वह दुकान पर गया तो देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा दुकान का शटर भी कुछ ऊपर था। दुकान में जाकर देखा तो दुकान का समान बिखरा पड़ा था और अलमारी में से कुछ सोने व चांदी के गहनों सहित सी.सी.टी.वी. कैमरों का डी.वी.आर. चोरी हो चुका था। इस संबंधी धारीवाल पुलिस ने सतनाम सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।