Edited By Kamini,Updated: 02 Jul, 2025 06:52 PM

पुलिस ने जांच व पूछताछ के बाद आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी बहरामपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने 2 अलग-अलग मामलों में हेरोइन व हथियारों सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन, ड्रग मनी, एक पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिहनास ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत पुराना साला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसी के तहत दीनानगर पुलिस ने नेशनल हाईवे शुगर मिल पर विशेष नाकाबंदी की हुई थी, जिसमें एक दिल्ली नंबर की कार आई, जिसे रुकवाया गया तो उसमें से 260 ग्राम हेरोइन व एक हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

पुलिस ने जांच व पूछताछ के बाद आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी बहरामपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे मामले में जकार निवासी पंडोरी जिला अमृतसर, सुदाम हुसैन निवासी बधोवाल जिला अमृतसर तथा उनकी पत्नियों रजिया व जिला के खिलाफ एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here