Edited By Kamini,Updated: 20 Jul, 2024 06:29 PM
इस घटना के बाद पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
मोगा (गोपी राउके/कशिश सिंगला) : मोगा बाघापुरना मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा होने की खबर है। गांव सिंहावाला के पास सुबह करीब 4 बजे पावर ग्रिड को अचानक आग लग गई, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। बता दें सुबह करीब 4 बजे से बिजली ग्रिड में आग लगी है, जिस पर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी की जा रही है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
इस घटना के बाद पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीर हुई हैं, जिसके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पावर ग्रिड के अंदर स्थित 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर का बुश क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद अचानक इस ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसके कारण यह 220 केवी पावर ग्रिड से सारी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिसके चलते मोगा जिले के आधे हिस्से में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here