Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 07:04 PM

गुरदासपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की।
गुरदासपुर : गुरदासपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.08.2025 को सुबह करीब 09 बजे, वडाला बंगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 हवाई फायर किए गए थे। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए कप्तान पुलिस (इन्वेस्टिगेशन), उप कप्तान पुलिस कलानौर की देखरेख में स्पेशल ब्रांच, CIA स्टाफ और थाना कलानौर के प्रभारी अधिकारी की विभिन्न टीमें बनाकर तकनीकी/गुप्त स्रोतों के माध्यम से जांच की गई। मुकदमे के 02 आरोपियों को 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए 02 पिस्टल, मैगजीन और 08 राउंड बरामद किए गए।
कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 11.08.2025 को, मेडिकल स्टोर, अड्डा दालम (पुलिस जिला बटाला) में भी मेडिकल स्टोर के मालिक को मारने की नीयत से गोलियां चलाकर घायल कर दिया था, जिसके संबंध में इनके खिलाफ पुलिस जिला बटाला द्वारा अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का रिमांड लेकर और गहन पूछताछ की जाएगी तथा इनके बैकवर्ड लिंक को वेरिफाई किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।