Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2024 11:33 PM
रास्ते में स्कॉर्पियों खड़ी कर गप्पे मारने वालों द्वारा रास्ता मांगने पर एक दम्पत्ति को उस समय महंगा पड़ गया, जब उनके साथ मारपीट की गई व महिला के कपड़े फाड़कर उसे अपमानित किया गया। इस मामले को लेकर भिखीविंड थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत...
तरनतारन : रास्ते में स्कॉर्पियों खड़ी कर गप्पे मारने वालों द्वारा रास्ता मांगने पर एक दम्पत्ति को उस समय महंगा पड़ गया, जब उनके साथ मारपीट की गई व महिला के कपड़े फाड़कर उसे अपमानित किया गया। इस मामले को लेकर भिखीविंड थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शरणजीत कौर ने पुलिस को बताया कि 15 दिसम्बर को वह अपने बेटे की लिखी दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। जब वापिस मोटरसाइकिल पर सवार हो गांव आ रहे थे तो रास्ते में भगवानपुरा में एक करियाने की दुकान नजदीक स्कार्पियो गाड़ी पर तीन लोग गप्पे मार रहे थे। इसी बीच रास्ता मांगने पर तीनों व्यक्तियों ने उसके साथ गाली-गलौच करने शुरू कर दिया, जिसके बाद वह अपने घर चला गए। कुछ देर बाद स्कॉर्पियो सवार गुरभेज सिंह, प्रिंस व विक्की गाली-गलौच करने लगे, जिसके बाद उन्होंने उसके पति को पीटना शुरू कर दिया जब वह अपने पति को बचाने के लिए आगे आई तो तीनों लोगों ने उसके कपड़े फाड़कर उसे अपमानित किया और पीटा। इस संबंध में थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।