Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 10:03 PM
जो जगह चारों तरफ से पुलिस के घेरे में हो तथा फिर भी वहां किसी मौत हो जाए, यह पुलिस प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसी ही एक घटना जिले के पुलिस देहाती थाना से सामने आई है, जहां पर थाने के अंदर कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो...
अमृतसर : जो जगह चारों तरफ से पुलिस के घेरे में हो तथा फिर भी वहां किसी मौत हो जाए, यह पुलिस प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसी ही एक घटना जिले के पुलिस देहाती थाना से सामने आई है, जहां पर थाने के अंदर कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है।
मृतक की पहचान मशहूर राखे दीयां संस्था के अध्यक्ष मंजीत सिंह के रूप में हुई है। इस संबंधी अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है व जो भी घटना घटी है वह उसकी उचित जांच करवांगे। उन्होंने कहा कि 11 तारीख की सुबह पूछताछ के लिए मंजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी खुरमानिया खासा अमृतसर के पास थाना घरिंडा की चौकी खासा में लाया गया था। मृतक का पोस्टमार्टम जूडियशली जज की मौजूदगी में करवाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी सतिंदर सिंह ने कहा कि युवक के परिवार को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा व आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी।