Edited By Kamini,Updated: 03 May, 2025 01:21 PM

जिले के पॉश इलाके में एक घर में जबरदस्त धमाका होने की खबर सामने आई है।
अमृतसर : जिले के पॉश इलाके में एक घर में जबरदस्त धमाका होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। घटना अमृतसर के मजीठा रोड स्थित जगरदंबा कॉलोनी से सामने आई है, जहां पर गल नंबर एक में देर रात भयानक आग लग गई। इस घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बुजुर्ग घर में अकेला सो रहा था और आग की चपेट में आ गया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के बाद टहलने गए हुए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने से पहले जबरदस्त धमाका भी हुआ था। बताया जा रहा कि, धमाका एसी के कंप्रेशल फटने या फिर सिलेंडर फटने के कारण हो सकता है। फिलहाल आग लगने और धमाके का सही कारण अभी तक नहीं पता चला है। जानकारी के मुताबिक, घर में आग लगने के 4 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लोगों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि पहले धमाके के आवाज आई और फिर घर में तेजी से आग लग गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here