Punjab : रिश्वतखोरी के मामले में वेरका प्लांट का सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, पहुंचा जेल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 May, 2025 12:24 AM

punjab assistant manager of verka plant arrested in bribery case

विजीलैंस ब्यूरो (वी.बी.) अमृतसर रेंज द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए गए वेरका पशु आहार प्लांट, जिला गुरदासपुर में तैनात सहायक प्रबंधक (गुणवत्ता) शलिंदर कुमार को अदालत द्वारा ज्यूडीशियल हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।

अमृतसर  (इन्द्रजीत): विजीलैंस ब्यूरो (वी.बी.) अमृतसर रेंज द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए गए वेरका पशु आहार प्लांट, जिला गुरदासपुर में तैनात सहायक प्रबंधक (गुणवत्ता) शलिंदर कुमार को अदालत द्वारा ज्यूडीशियल हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। आरोपी अधिकारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अमृतसर पुलिस स्टेशन विजीलैंस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज किया था।

वर्णनयोग्य है कि उक्त आरोपी को एक अमृतसर निवासी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्त्ता की परिवारिक फर्म पिछले एक दशक से अधिक समय से उक्त वेरका प्लांट को कच्चा माल सप्लाई करती आ रही है।
 प्रभावित व्यक्ति ने लगाए आरोप में वी.बी को बताया कि उसका बेटा वेरका कैटल फीड प्लांट को डी-ऑइल चावल और डी-ऑइल सरसों की सप्लाई कर रहा है। उक्त सहायक प्रबंधक उनकी वर्तमान खेप को पास करने के बदले रिश्वत मांगते हुए धमकी दे रहा है कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो निराधार आपत्तियां उठाकर उसकी फर्म को ‘ब्लैक-लिस्ट’ में डाल देगा, जिसके चलते वह कभी भी अपनी फर्म की सप्लाई नहीं दे पाएगा। आरोपी को 50 हजार रुपए रिश्वत पहले दी जा चुकी थी और बाकी की मांग जारी थी। वी.बी टीम ने ट्रैप लगाकर 25 हजार रुपए तीसरी किस्त लेते आरोपी शलिंदर कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। विजीलैंस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करने के उपरांत न्यायाधीश ने उसे ज्युडिशियल हिरासत में भेजने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!