Punjab के गुरुद्वारा साहिब में फेरे लेने पहुंचा दूल्हा, हुआ कुछ ऐसा कि मच गया बवाल

Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 09:30 AM

punjab marriage

खुशी से सज धज कर तैयार हुए दुल्हे को उस समय बारात सहित

तरनतारन (रमन): खुशी से सज धज कर तैयार हुए दूल्हे को उस समय बारात सहित खाली हाथ वापस आना पड़ा, जब दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। इस मामले को लेकर दूल्हा और दुल्हन दोनों ने थाने में पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

जिक्रयोग्य है कि इस बारात के वापस लौटने से दोनों पक्षों में काफी निराशा का माहौल देखने को मिल रहा है। थाने पहुंचे हरमनदीप सिंह ने बताया कि वह इस समय कतर में ड्राइवर की नौकरी करता है और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। पिछले आठ साल से उसकी दोस्ती थाना सिटी अधीन आते गांव ठट्ठी खारा निवासी एक युवती से थी। इस दोस्ती को शादी में बदलने को दोनों तैयार थे, लेकिन लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। विगत 6 नवम्बर को दोनों पक्षों में सहमति होने पर वह शादी करने के लिए कतर से भारत आ गया। हरमनदीप सिंह ने बताया कि उनके ससुर और अन्य रिश्तेदार द्वारा गत शनिवार को उनके घर आकर शगुन लगाया गया और विवाह के लिए आज रविवार का समय तय किया था। जब वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ फूलों से सजी कार पर सवार होकर बारात लेकर शादी के लिए घर से निकले तो लड़की वाले थाना सिटी तरनतारन के अंतर्गत आने वाले गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में रखी शादी समारोह में लड़की शामिल नहीं हुई। इसी बीच लड़की के पिता का घर से चले जाने संबंधी बहाना लगाया गया।

फेरे लेने को दूल्हा करता रहा इंतजार, लड़की की मां ने आकर किया इंकार
दोपहर तक जब वह अपने बरातियों सहित लड़की के साथ फेरे लेने की इंतजार करता रहा तो अचानक लड़की की मां व उसके चचेरे भाई पटवारी द्वारा आकर इस रिश्ते से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वह इस लड़की के साथ पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में था और उसने कई बार उसके मोबाइल अकाउंट में लाखों रुपए डलवाए हैं। इस शादी से इनकार के दौरान उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की भी साजिश रची जा रही है, जिसे लेकर वह खुद पुलिस से न्याय की मांग करने के लिए थाने पहुंचे हैं। उधर, थाने पहुंची दुल्हन और उसके परिजनों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच शुरू, आरोपी पक्ष पर होगी कार्रवाई : जांच अधिकारी
इस संबंधी जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की मिली शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है। इसके चलते दानों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की जाएगी और बनती कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!