Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 May, 2025 02:51 AM

भारत पाक तनाव के बीच अमृतसर में धमाके की सूचना है।
अमृतसर (नीरज) : भारत पाक तनाव के बीच अमृतसर में धमाके की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जिला प्रशासन की तरफ से रात 10:30 बजे से लेकर 11:00 तक ब्लैकआउट की रिहर्सल की गई तो वहीं देर रात 1:15 से लेकर 1:20 के बीच अमृतसर में तीन से चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। यह आवाज काफी दूर तक सुनी गई है, हालांकि इसके बारे में किसी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। संभावना बताई जा रही है कि यह फाइटर जेट की सुपरसोनिक आवाज रही हो क्योंकि जब भी सुपर सोनिक फाइटर जेट उड़ता है, तो आवाज पैदा होती है जिससे जबरदस्त धमाका होता है। लेकिन धमाकों की आवाज सुनते ही लोगों में दहशत का माहौल पनप गया है।
हालांकि, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा, "मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला। हमने सावधानी बरतते हुए अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है।"