Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2024 05:41 PM
पंजाब बंद की काल के बीच संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान सामने आया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब बंद की काल के बीच संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान सामने आया है। चंडीगढ़ में बुलाई गई संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में किसान नेताओं का कहना है कि जो किसान संगठनों के जो दोनों मोर्चे चल रहे हैं, उसमें एस.के.एम. के कोई भी नेता शामिल नहीं होगा। मीटिंग में क्लीयर किया गया है कि एस.के.एम. के नेता बार्डर पर संगठनों के साथ शामिल नहीं होंगे। किसान नेताओं ने कहा कि 21 तारीख को भी उक्त दोनों मोर्चों की बैठक बुलाई गई है। 21 दिसम्बर को पंधेर और डल्लेवाल संगठनों की बैठक होगी, जिसमें प्रदर्शन को लेकर चर्चा होगी। वहीं 23 दिसंबर को भी जिला हैडक्वार्टरों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और पंजाब के सभी जिला हैड को हिदायत दी गई हैं कि 21 तारीख को सभी जिलों में मीटिंगें की जाए और अपने प्रोग्राम की तैयारी कर लें। वहीं बैठक दौरान किसानों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिएं। किसानों की जानें जा रही हैं और सरकारें मूकदर्शन बनकर बैठी हुई है। हमें सख्त एक्शन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि डल्लेवाल के अनशन के बावजूद सरकार सोई हुई है।
जिक्रयोग्य है कि 30 दिसंबर को किसानों संगठनों द्वारा पंजाब बंद की काल दी गई है। किसान नेताओं का कहना है कि आज का रेल रोको आंदोलन काफी सफल रहा और 30 दिसंबर को पंजाब बंद की काल दी गई है, जिसके तहत 30 को पूर्ण तौर पर पंजाब बंद किया जाएगा।