आज Jalandhar सहित 3 शहरों का दौरा करेंगे CM मान, जानें क्यों...

Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2024 09:05 AM

cm maan will visit 3 cities including jalandhar today

आम आदमी पार्टी ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें अगले 2 वर्षों में पूरा कर दिया जाएगा।

जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब में 21 दिसम्बर को होने जा रहे अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, पटियाला तथा नगर कौंसिल चुनावों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी धुआंधार चुनावी दौरे पर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री मान अमृतसर, जालंधर व फगवाड़ा में 18 दिसम्बर को चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद उनकी अन्य जिलों में कार्पोरेशन चुनाव को लेकर प्रचार करने की योजना है। अभी तक नगर निगम व नगर कौंसिल चुनावों को लेकर सरकार की  जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने संभाली हुई थी और उनके साथ पंजाब के सभी सीनियर मंत्री व विधायक भी प्रचार में जुटे हुए हैं। अमन अरोड़ा ने जालंधर अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला के लिए 5-5 गारंटियां घोषित कर दी हैं जिसमें संबंधित शहरों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब कार्पोरेशन चुनाव की जंग में उतर कर विरोधियों पर हमला बोलेंगे। वह  शहरों के लोगों को यह भरोसा भी देंगे कि आम आदमी पार्टी ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें अगले 2 वर्षों में पूरा कर दिया जाएगा।

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पास 2 वर्षों का समय शेष है। इस अवधि के दौरान ही संबंधित नगर निगमों को गारंटियों को पूरा करना होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरों को देखते हुए आज संबंधित शहरों के इंचार्ज तथा मंत्रीगण तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चुनावी दौरे में 'आप' पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा तथा कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी भी मौजूद रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!