Edited By Kamini,Updated: 14 Dec, 2024 01:41 PM
मशहूर पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत (Diljit Dosanjh) दोसांझ चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं।
चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत (Diljit Dosanjh) दोसांझ चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 14 दिसंबर यानी कि आज चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में शो करेंगे। गायक Diljit Dosanjh इस समय 'दिल लुमिनाटी' टूर पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी शामिल होंगे। इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) व सीएम मान के अलावा पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशेष इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। डीजीपी सुरिंदर सिंह यादव ने खुद कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है। उनके साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि पहले इस कॉन्सर्ट में चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों समेत करीब 1200 जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया था, लेकिन हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य बड़े नेताओं और उद्योगपतियों के आने की सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी 1200 से बढ़ाकर 2500 कर दी गई है। कार्यक्रम में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पहुंचने के कारण सुरक्षा व्यवस्था में हरियाणा और पंजाब पुलिस भी तैनात रहेगी। वहीं दोनों राज्यों के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि इस शो को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इससे पहले शो के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी लेकिन मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की और अदालत ने शो को हरी झंडी दे दी। हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के तहत शो आयोजित करने की इजाजत दे दी है। हाई कोर्ट ने यह अनुमति इस शर्त पर दी कि कार्यक्रम स्थल पर शोर का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। उल्लंघन करने पर प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कॉन्सर्ट रात 10 बजे से पहले खत्म हो जाना चाहिए।
आपको ये भी बता दें कि भारी विरोध और ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है। डी.सी. निशांत कुमार यादव ने एस.एस.पी. और ट्रैफिक एस.एस.पी. के साथ बैठक कर भीड़ प्रबंधन और कार्यक्रम स्थल के बारे चर्चा की। यह भी कहा गया है कि भविष्य में सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में ऐसे बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here